विश्रामपुर. प्रखंड की लालगढ़ पंचायत के पंजरी खुर्द गांव स्थित मारर देवी स्थल पर नवनिर्मित विशाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा की शुरुआत नवनिर्मित मंदिर प्रांगण से हुई. बाजे-गाजे के साथ 551 कलश लिये श्रद्धालुओं के आगे अश्वारोही दल व रथ पर सवार यज्ञाचार्य स्वामी देवनारायणाचार्य पांच किमी दूर कोयल नदी के सूर्यमंदिर स्थित नदी तट पर पहुंचे. जहां मंत्रपूजित जल भर कर श्रद्धालु वापस यज्ञशाला पहुंचे. यज्ञमंडप की परिक्रमा के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश को स्थापित किया गया. मुख्य अतिथि बीपीआरओ रोशन पाठक सपत्नीक अनुष्ठान को संपन्न कराया. शोभायात्रा में शिव-पार्वती की लीलाओं पर आधारित झांकी आकर्षण का केंद्र रही. मालूम हो कि पंजरी खुर्द गांव में मारर देवी स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है. इसमें भगवान शिव के पूरे परिवार सहित मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित होनी है. इसी को लेकर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान एवं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. सोमवार को अरणी मंथन से उत्पन्न ज्वाला से मुख्य यज्ञ कुंड में अग्नि प्रवेश के उपरांत पांच दिवसीय महायज्ञ व देवी-देवता के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान प्रारंभ होगा. महायज्ञ की पूर्णाहुति दो अप्रैल को महाभंडारे के साथ होगा. इस दौरान अयोध्या से पधारे रामकथा मर्मज्ञ आचार्य लखन महाराज के मुखारविंद से संध्याकालीन प्रवचन नियमित रूप से जारी रहेगा. कलश यात्रा में अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी, करणी सेना के अध्यक्ष सोनू सिंह, जिप सदस्य विजय रविदास, पूर्व प्रमुख संतोष चौबे, लालगढ़ मुखिया धर्मेंद्र चौधरी, ज्योति कुमार पाठक, भाजपा नेता सुनील पांडेय, रासबिहारी तिवारी, सन्नी कुमार सहित आसपास के कई गांव के श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है