22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महुगांवा में नवाह्न परायण यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

महुगांवा के हनुमान मंदिर परिसर में नवरात्र के अवसर पर श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी.

पांडू. महुगांवा के हनुमान मंदिर परिसर में नवरात्र के अवसर पर श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. बाजे-गाजे के साथ निकली कलश यात्रा दुर्गा मंदिर व दुर्गा बाड़ी होते हुए भटवलिया के बांकी-झांझी संगम पहुंचा. पंडित गंगाधर पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा करायी. इसके बाद श्रद्धालु कलश में जल भर कर वापस मंदिर पहुंचे. पूजा के बाद मंदिर में कलश को स्थापित किया गया. मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य मीना देवी, युवा समाजसेवी अविनाश सिंह ( सिंटू ), राजद युवा नेता रौशन सिंह, अजीत सिंह, मुन्ना सिंह, अरविंद सिंह आदि लोगों ने संयुक्त रूप से कलश का वितरण किया. इधर श्रीरामचरितमानस का पाठ शुरू हुआ. मौके पर बच्चु पाठक, रामशंकर पाठक, विजय विश्वकर्मा, उदित सिंह, दिलीप गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, मुखिया मदन राम, पंसस प्रवेश साव, त्रिलोकी सोनी, अजय बैठा, विश्वनाथ साव, गोपाल सोनी, अंकित सिंह, संतोष पासवान, मिथलेश चंद्रवंशी, शम्भू सिंह, सचिदानंद शुक्ला, एकवन सोनी, पवन सोनी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel