मेदिनीनगर. जैन समाज ने श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया है. शहर के आबादगंज मोहल्ला स्थित सरावगी स्मृति भवन परिसर में अनुष्ठान व महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इस संबंध में जैन समाज के अध्यक्ष सरस जैन, सचिव सागर जैन व मीडिया प्रभारी रोहित जैन ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार की सुबह में कलश यात्रा निकाली जायेगी. शहर के पंच मुहान स्थित जैन मंदिर से कलश यात्रा शुरू होगी. इसके बाद आबादगंज मोहल्ला स्थित सरावगी स्मृति भवन परिसर में पूजा अनुष्ठान शुरू होगा. विधानाचार्य बाल ब्रह्मचारी अन्नू भैया की देखरेख में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा. 10 जुलाई को धार्मिक अनुष्ठान व विश्व शांति महायज्ञ संपन्न होगा. इस दौरान विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान किया जायेगा. महायज्ञ व धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. आकर्षक पंडाल बनाया गया है और शहर में कई जगहों पर तोरण द्वार बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है