24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिरू गांव में गायत्री महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

प्रखंड क्षेत्र के चिरू गांव में मंगलवार को नौ कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ काे लेकर कलश यात्रा निकाली गयी.

छतरपुर. प्रखंड क्षेत्र के चिरू गांव में मंगलवार को नौ कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ काे लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से फार्म मैदान चहलथान होते हुए बटाने नदी में पहुंची. मंत्रोच्चार के साथ जल उठाकर वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचे. यज्ञ कमेटी के बीके यादव ने बताया कि आचार्य श्री राम शर्मा के निर्देशानुसार पांच दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हरिद्वार से आये हुए रमेश कुमार दुबे मुख्य रूप से शामिल होगे. इस महायज्ञ के दौरान सनातन धर्म के 16 संस्कार नि:शुल्क कराये जायेंगे. साथ ही पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है. जिससे लोगों का धर्म के प्रति जुड़ाव हो सके. कलश यात्रा के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पर्यावरणविद् डा कौशल किशोर जायसवाल ने बताया कि यज्ञ के प्रसाद खाने से व्यक्ति का शरीर शुद्ध होता है. पौधा रूपी प्रसाद को धरती में लगाने पर आने वाली पीढ़ी तक स्वस्थ और शुद्धि रहेगी. प्रदूषण का खात्मा करने के दो साधन होते हैं, पहला वृक्ष लगाकर और दूसरा यज्ञ के हवन से होने वाले धुएं से. कलश यात्रा के दौरान चिरु समेत आसपास के कई गांव के महिला और पुरुष शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel