27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंडा के खडेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस मना

पहली सोमवारी पर नावाबाजार क्षेत्र के सभी शिवालय में जलाभिषेक को लेकर शिव भक्तों के तांता लगा रहा,

नावाबाजार. सावन के पहली सोमवारी पर नावाबाजार क्षेत्र के सभी शिवालय में जलाभिषेक को लेकर शिव भक्तों के तांता लगा रहा, वहीं कंडा खड़ेश्वर महादेव मनोकामना पहाड़ी शिव मंदिर परिसर में 16 वां स्थापना दिवस पर पुजारी नंदलाल मिश्रा ने विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कराया. इसके बाद सैकड़ों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. यह खड़ेश्वर पहाड़ी शिव मंदिर का स्थापना वर्ष 2010 में किया गया है. इसके बाद से ही पहाड़ी शिव मंदिर प्रांगण में सैकड़ों भक्त प्रत्येक सोमवारी को जलाभिषेक कर मनोकामना पूरी करते हैं.पिछले 16 वर्षों से कंडा खंडेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया जा रहा है. मंदिर के संस्थापक योगेंद्र प्रसाद को लोगों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा बाना गांव में सैकड़ों शिव भक्तों ने कलश यात्रा निकालकर बना संगम तट से जल भरकर शिव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया. मौके पर पूर्व उपमुखिया गिरजा शंकर राम, महेंद्र सिंह, जनार्दन साहू, विनोद ठाकुर, डा किशोर प्रजापति, कामेश्वर विश्वकर्मा, चंद्रकांत प्रजापति, परशुराम सिंह, बाला सिंह, कंचन प्रसाद गुप्ता आदि भक्तजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel