मेदिनीनगर. पलामू में चैती छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ. बुधवार को छठ व्रतियों ने उपवास रखा व शाम में खरना अनुष्ठान किया. छठ व्रती शाम में जलाशय पहुंचे और स्नान करने के बाद श्रद्धा व भक्ति भाव से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके बाद व्रतियों ने अपने आवास पर खरना प्रसाद तैयार किया. इस दौरान स्वच्छता, शुद्धता व पवित्रता का खयाल रखा गया. व्रतियों ने भगवान सूर्य व छठी मइया की अराधना करते हुये प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद अन्य लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. गुरुवार को छठ घाट पर व्रतियों के द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ महापर्व को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह है. छठ घाटों की सफाई कर उसे सजाया गया है. छठ गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा. शुक्रवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ इस महापर्व का समापन होगा. हालांकि व्रतियों की संख्या काफी कम है, लेकिन उनमें काफी उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है