पाटन. थाना क्षेत्र के नगेसर गांव में ट्रैक्टर के चपेट में आने मजदूर आनंद कुमार भुइयां की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात्रि 10 बजे की है. सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों कै सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से बालू उठाव कर जाया जा रहा था. इसी बीच पुलिस के वाहन आने की सूचना मिली. इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दिया. इसी क्रम में ट्रैक्टर पर सवार मजदूर 24 वर्षीय आनंद भुइयां उर्फ मिथुन गिर गया और ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि ट्रैक्टर मालिक द्वारा इलाज के लिए आनन -फानन में मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच में भर्ती कराने गये. अस्पताल के बाहर ही आनंद भुइयां ने दम तोड दिया. इसके बाद वहां से शव को लेकर भाग गया. शनिवार को इसकी सूचना पाटन पुलिस को मिली. जिसके बाद कार्रवाई की गयी. घटना को लेकर ग्रामीण खुल कर बोलने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों का कहना कि शनिवार को देर रात तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका था. कुछ लोगों का कहना था कि आनंद के पिता प्रमोद भुइयां बाहर कमाने गया था. सूचना के बाद वह घर आ रहा है. आने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है