25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में जमीन संबंधी मामले आये, निष्पादन का निर्देश

डीसी शशि रंजन के निर्देश पर डीडीसी शब्बीर अहमद ने बुधवार को आमजनों की समस्याएं सुनी.

मेदिनीनगर. डीसी शशि रंजन के निर्देश पर डीडीसी शब्बीर अहमद ने बुधवार को आमजनों की समस्याएं सुनी. डीडीसी ने आमजनों से प्राप्त 30 आवेदनों का निष्पादन किया. जनता दरबार में मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र के कसिया गांव के प्रीति कुमारी ने भूमि, मकान आदि संपत्ति की बिक्री पर रोक लगाने संबंधी आवेदन दिया. उसने बताया कि उनके दादाजी के नाम पर खरीदी गयी भूमि है, जिस पर मकान भी बना है. पिताजी तीन भाई हैं. पिताजी की दिमागी हालत ठीक नहीं है. इसका फायदा उठा कर गांव के अन्य लोग भूमि व मकान लिखवाना चाहते हैं. प्रीति ने इस पर रोक लगाने की मांग की. वहीं पंडवा थाना क्षेत्र की रंजू देवी ने जनता दरबार में बिना पारिवारिक सहमति के नशे की हालत में पति द्वारा जमीन बिक्री की जाने पर रोक लगाने की मांग की. कहा है कि उनके पति का दिमागी हालत ठीक नहीं है. वे नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं. जमीन बिक्री करने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने बिक्री पर रोक लगाने व अपनी सुरक्षा की मांग की. विश्रामपुर अंचल के डिहरीया गांव के अरुण प्रसाद श्रीवास्तव व केशव शरण श्रीवास्तव ने जमीन से जबरन कब्जा हटवाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि उनका खतियानी जमीन है. जिसका रसीद भी उनके परिवार के सदस्यों के नाम से कटता है. हाल सर्वे में इस जमीन को दूसरे व्यक्ति ने अपने नाम करवा कर जबरन अस्थायी घर बना दिया है. जनता दरबार में नव नियुक्त पंचायत सचिव को पूर्ण प्रभार दिलाने, जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने वालों से मुक्त कराने, जमीन की अवैध डिमांड को निरस्त करने व सीमांकन कराने, गृह रक्षा वाहिनी को प्रशिक्षण में भाग लेने की अनुमति प्रदान करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel