मेदिनीनगर. शहर के लता मंगेशकर चौक पर संस्कृति कला महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने किया. मौके पर श्रीमती शंकर ने कहा कि लता मंगेशकर चौक का नामकरण और इसकी परिकल्पना मेरे कार्यकाल में नगर निगम बोर्ड में की गयी थी. यह झारखंड का पहला लता मंगेशकर चौक है, जिसे स्थानीय कलाकारों की पहचान और सम्मान को ध्यान में रखते हुए कोऑपरेटिव चौक को नया स्वरूप दिया गया. योजना का प्रारूप मेरे कार्यकाल में तैयार हुआ और बाद में इसका टेंडर निकालकर इसे पूर्ण किया गया, उस चौक पर वीणा पूजन करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है. इस प्रकार के आयोजनों से मेदिनीनगर की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिलता है. जल्द ही स्थानीय कलाकारों के साथ एक बैठक करेंगे. प्रत्येक वर्ष ऐसा एक आयोजन सुनिश्चित करेंगे, जो राष्ट्रीय स्तर पर मेदिनीनगर को एक सांस्कृतिक पहचान दे सके. कार्यक्रम में नृत्य, गायन, चित्रकला, मेंहदी जैसी विविध कलाओं का प्रदर्शन किया गया, जिनमें स्थानीय युवाओं और कलाकारों ने हिस्सा लिया. मौके पर सूरज मिश्रा, शालिनी श्रीवास्तव, विजय कुमार दुबे, अनिषा तिवारी, रिंकू गुप्ता, आकाश कुमार, चंदन कुमार, कुमार पवन, सूरज समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है