22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनकल्याणकारी योजनाओं में शिथिलता बर्दाश्त नहीं : डीसी

गुरुवार को हुसैनाबाद अनुमंडल भवन में स्थित कैंप कार्यालय में डीसी शशि रंजन ने समीक्षा बैठक की.

हुसैनाबाद. गुरुवार को हुसैनाबाद अनुमंडल भवन में स्थित कैंप कार्यालय में डीसी शशि रंजन ने समीक्षा बैठक की. इसमें जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में डीसी श्री रंजन ने विभिन्न विभागों के कार्यों एवं अनुमंडल क्षेत्र में संचालित योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी सरकारी योजनाओं की प्रगति में गति लाने का सख्त निर्दश दिया. डीसी श्री रंजन ने साफ तौर पर कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर संचालित योजनाओं की स्थिति का जायजा लें. ससमय योजना का कार्य पुरा हो इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए काम करना होगा. समीक्षा के दौरान डीसी श्री रंजन ने आवास योजना की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जतायी. इस मामले में डीसी ने हुसैनाबाद के प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है. हैदरनगर बीडीओ व जिला समन्वयक को कड़ी चेतावनी देते हुए डीसी ने आवास निर्माण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. पांडू के आवास समन्वयक के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया. डीसी श्री रंजन ने अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य तरह के आवास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों को आवंटित करने का निर्देश दिया. मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन की दिशा में काम करने को कहा गया है. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण कार्य की तैयारी शुरू करने, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, पोटो हो खेल योजना के लक्ष्य को हासिल करने लिए युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने अंचल अधिकारी को विकासात्मक कार्यों के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बिजली विभाग के अभियंता को निर्देश दिया गया कि उपभोक्ताओं के बिजली बिल की शिकायत की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें. नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमित स्थल को मुक्त कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. डीसी ने जमीन दाखिल खारिज व लगान रसीद निर्गत करने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश सीओ को दिया. बैठक में पशुपालन, मत्स्य, गव्य विकास, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी और लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel