मेदिनीनगर. शहर के नावाटोली स्थित लिलिपुट प्ले स्कूल में पिछले कई दिनों से चल रहे समर कैंप का समापन हुआ. प्रतिभागी बच्चों ने समर कैंप के अंतिम दिन खूब धमाल मचाया और पूल पार्टी का आनंद लिया. स्कूल कैंपस को समुद्री बीच का रूप दिया गया था. नारियल के पेड़, समुद्री रेत का माहौल, रंग-बिरंगे झंडे, छाते, स्विमिंग पूल आदि ने बच्चों को खूब आकर्षित किया. पूल थीम से संबंधित रोचक गेम्स भी कराया गया. इस दौरान बच्चों ने वाटर बैलून गेम, बकेट गेम को एन्जॉय किया. साथ ही रेन डांस का सभी बच्चों ने जम कर लुत्फ उठाया. पूल पार्टी में बच्चों को आइसक्रीम और झालमुरी दी गयी. स्कूल की प्राचार्या रेणु गोयल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष स्कूल में समर कैंप का आयोजन होता है. बच्चों को नया सीखने का अवसर दिया जाता है. इस वर्ष समर कैंप में बच्चों को ट्रेजर हंट कॉम्पिटिशन पसंद आया. साथ ही स्केटिंग एवं मेकेनिकल ट्रेनिंग भी आकर्षण का केंद्र रहा. स्कूल के निदेशक राजीव गोयल ने कहा कि अभिभावकों के सहयोग से ही समर कैंप सफल हुआ. मौके पर फलक आफरीन, श्याम तिवारी, अश्विनी कुमार, मन्नत सिंह, गणेश, अरीबा, नगमा, आयुषी, राजनंदिनी, सपना, करनाली, पलक, वंशिका, आंचल, निधि, तनु, लक्ष्मी, ईशा, नैंसी, मुस्कान, तृप्ति, वंदना, नमिता, जानवी, प्रियांशी, रानी की सक्रिय भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है