26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीसी मिशन स्कूल में लायंस क्लब ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

शनिवार को लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज के शहर के आबादगंज स्थित बीसीसी मिशन बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.

मेदिनीनगर. शनिवार को लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज के शहर के आबादगंज स्थित बीसीसी मिशन बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जागरूकता अभियान के तहत आयोजित शिविर में स्कूल की छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया. इस दौरान चिकित्सकों ने छात्राओं का नाक,कान,गला व दांत की निःशुल्क जांच कर दवा व टूथपेस्ट दिया. साथ ही हीमोग्लोबिन की भी जांच की गयी. इसके बाद छात्राओं को एनीमिया से बचाव सहित अन्य चिकित्सा परामर्श दिया गया. शिविर में शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक विनीत सिंह, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ कुमार ने छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया. लायंस क्लब के समीर खन्ना ने बताया कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर लायंस क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर संजय कुमार, अध्यक्ष रूपेश कुमार,सचिव प्रभात अग्रवाल, नवीन गुप्ता, रितेश कुमार, आलोक माथुर, राकेश पांडेय, अनवर हुसैन सहित कई सदस्य मौजूद थे.

पांकी मेें मनमाने ढंग से चल रहा कई विद्यालय

पांकी. प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डंडार कला केवाल का संचालन मनमानी तरीके से किया जा रहा है. शनिवार को 11:20 बजे विद्यालय बंद पाया गया.मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय का संचालन मनमाने तरीके से शिक्षकों के द्वारा किया जाता है. इससे बच्चों का पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. प्रधानाध्यापक से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले में कोई जवाब नही दिया गया. इधर सुबह 11:30 बजे तक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खडार डंडार कला का भी स्कूल बंद मिला. शिक्षक राजेंद्र कुमार ने कहा कि एमडीएम का फॉर्म जमा करने आये हुए है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि समय से पहले स्कूल बंद होने के मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel