प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले की 39 खुदरा शराब दुकानों में बिक्री शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर उपायुक्त समीरा एस ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि सभी बीडीओ और सीओ अपने-अपने क्षेत्र की दुकानों का नियमित निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी खुदरा मूल्य से अधिक दर पर शराब न बेची जाये. कैश कलेक्शन और स्टॉक में गड़बड़ी न हो डीसी ने यह भी कहा है कि शराब दुकानों में कैश कलेक्शन और बिक्री रजिस्टर में कोई अंतर न हो. स्टॉक की नियमित जांच और शराब में किसी प्रकार के अपमिश्रण पर नजर रखने के भी निर्देश दिये गये हैं. किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर डीसी, अपर समाहर्ता और उत्पाद अधीक्षक को तत्काल सूचना देने को कहा गया है. डीसी ने निर्देश दिया कि यदि अवैध शराब की बिक्री, भंडारण, परिवहन या निर्माण से संबंधित कोई सूचना मिले, तो उत्पाद अधीक्षक पलामू को तत्काल सूचित किया जाये. निरीक्षण के दौरान यह ध्यान रखना होगा कि राजस्व पर किसी प्रकार का असर न पड़े. जिले में कहां-कहां खुली शराब की दुकानें मेदिनीनगर – 09 हुसैनाबाद – 03 हरिहरगंज –03 सतबरवा, छतरपुर, चैनपुर, तरहसी – 02-02 मोहम्मदगंज, मनातू, पिपरा, पांडू, पाटन, पंड़वा, रामगढ़, नौडिहाबाजार, नावाबाजार, लेस्लीगंज, विश्रामपुर, पांकी, हैदरनगर – 01-01 कुल 39 शराब दुकानों का हैंडओवर, टेकओवर व भौतिक सत्यापन कार्य 9 जुलाई तक पूर्ण कर लिया गया है। लक्ष्य हर हाल में पूरा करने का प्रयास : उत्पाद अधीक्षक उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने बताया कि हर क्षेत्र को कवर करने की कोशिश की जा रही है, ताकि राजस्व लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त किया जा सके. इसके लिए नियमित अनुश्रवण और जांच दल की सक्रियता बनाए रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है