25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से जब्त की 503 पेटी अंग्रेजी शराब, जानिये कितनी है कीमत

Liquor seized in Palamu: पलामू के सतबरवा थाना की पुलिस ने एक ट्रक से 503 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. इसकी बाजार में कीमत लगभग 45 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक और सह चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Liquor seized in Palamu | पलामू , रमेश रंजन: पलामू जिले के सतबरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एनएच 75 रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग के किनारे पोलपोल गांव स्थित पलामू ढाबा में खड़ी ट्रक से लगभग 503 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इसका बाजार मूल्य करीब 45 लाख बताया जा रहा है. पुलिस ने तत्काल ट्रक को जब्त कर चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को क्या मिला

बता दें कि पुलिस को ट्रक से छुपा कर रखे गये रॉयल स्टैग की 23 पेटी, रॉयल चैलेंज 21 पेटी और इंपीरियल ब्लू की 459 पेटी आरसी,आर एस, आइबी ब्रांड के क्वार्टर, हाफ और फुल की बोतलें मिली हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग को भी दे दी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

थाना प्रभारी ने क्या बताया

इस संबंध में थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि ट्रक संख्या एच आर 69 डी 3182 गढ़वा की ओर से आ रही थी. पोलपोल स्थित पलामू ढाबा में खड़ी कर ट्रक चालक और सह चालक खाना खा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें टाटा कंपनी के बोरी में धान की भूसी भरा हुआ था. बोरी को आगे कर नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक और सह चालक राजस्थान के रहने वाले हैं.

बंगाल भेजी जा रही थी शराब

बताया जाता है कि शराब की खेप पंजाब से कई राज्यों को पार करते हुए पश्चिम बंगाल के एक शहर में भेजी जा रही थी. इस कार्रवाई में सतबरवा थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा समेत सुबोध कुमार सिंह, राजीव रंजन, बसंत कुमार दुबे, संतोष कुमार साहू समेत पुलिस बल के जवान शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में 4 जून को झारखंड बंद का ऐलान, आज निकलेगा मशाल जुलूस

Jharkhand Weather Alert: 24 घंटे में बढ़ेगा तापमान, इन 8 जिलों में गरज के साथ वज्रपात की आशंका

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel