27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनदहाड़े हैदरनगर से सीएसपी से 80 हजार की लूट, मामला दर्ज

बभंडी मोड़ पर मंगलवार को दिन के दो बजे भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा संचालित सीएसपी से करीब 80 हजार रुपये दिन दहाड़े लूट ली.

हैदरनगर. शहर के व्यस्त इलाका हैदरनगर के बभंडी मोड़ पर मंगलवार को दिन के दो बजे भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा संचालित सीएसपी से करीब 80 हजार रुपये दिन दहाड़े लूट ली. घटना में शामिल अपराधियों की संख्या तीन बतायी जाती है. सभी हथियार से लैस थे. सीएसपी के मुख्य संचालक शिवप्रसाद ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे घर पर खाना खाने चले गये. इसी दौरान तीन अपराधी हेलमेट पहने पिस्टल के साथ उनके सीएसपी पहुंचे. दो अपराधी हाथ में पिस्टल लिए सीएसपी के अंदर प्रवेश कर शटर अंदर से बंद कर दिया. दुकान पर बैठे एक कर्मी चंदन कुमार की कनपटी में पिस्टल सटा कर चुपचाप बैठे रहने की चेतावनी दी. दूसरा अपराधी दुकान के काउंटर में रखे करीब 80 हजार रुपये निकालकर आराम से निकल गया. इस दौरान सीएसपी के अंदर फंसे चार – पांच ग्राहकों को भी अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर भय में रखा. शटर के बाहर एक अपराधी था, जो इस दौरान बाहर खड़े ग्राहकों को मारने की धमकी देता रहा. सभी अपराधी घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गये. इधर, बाजार क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट की घटना से दहशत का माहौल कायम है. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. लूट की घटना के बाद हैदरनगर में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अजय जायसवाल, सीकेश सिंह, उपप्रमुख पप्पू कुमार पासवान घटनास्थल पहुंचे. अति व्यस्त इलाके में घटित इस घटना की निंदा की है. अविलंब घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस घटना के बाद हैदरनगर थाना के एसआइ विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई में जुटी है. साथ ही सीएसपी सहित आसपास के सीसीटीवी के फुटेज भी खंगालने का काम पुलिस कर रही है. बताया कि घटना में शामिल अपराधी जल्द पकड़े जायेगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel