23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेड़मा में भी निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

शहर के रांची रोड रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ उल्लास पूर्वक रथयात्रा महोत्सव मनाया गया.

मेदिनीनगर. शहर के रांची रोड रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ उल्लास पूर्वक रथयात्रा महोत्सव मनाया गया. मंदिर विकास समिति की देखरेख में महोत्सव का आयोजन हुआ. इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी परिसर से रथयात्रा निकाली गयी. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करने के बाद भगवान जगन्नाथ स्वामी, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के विग्रह को सुसज्जित रथ पर विराजमान किया गया. अतिथियों व भक्तजनों ने भगवान की आरती उतारी. इसके बाद बाजे -गाजे के साथ मंदिर परिसर से भगवान की रथयात्रा शुरू हुआ. भगवान का रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं व भक्तजनों की भीड़ उमड़ी थी. भगवान जगन्नाथ स्वामी के जयघोष व भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा. भक्तजनों व श्रद्धालुओं ने समर्पण भाव के साथ रथ खींचते हुए बारालोटा जनकपुरी स्थित रामजानकी मंदिर पहुंचाया. रेड़मा चौक, जीएलए कॉलेज रोड में कई जगहों पर शोभायात्रा का स्वागत हुआ. शोभायात्रा में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, विजय कुमार तिवारी, सुनील तिवारी, अजय तिवारी, नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप तिवारी उर्फ मिंटू, अजय तिवारी अकेला सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel