26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान परशुराम की जयंती पर आज कई जगह होंगे कार्यक्रम

वैशाख मास की अक्षय तृतीया मंगलवार को है. इस दिन परमपिता परमेश्वर श्री हरि विष्णु के छठे अवतार ब्राह्मण शिरोमणि भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा.

मेदिनीनगर. वैशाख मास की अक्षय तृतीया मंगलवार को है. इस दिन परमपिता परमेश्वर श्री हरि विष्णु के छठे अवतार ब्राह्मण शिरोमणि भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. इसे लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों के बीच खासा उत्साह है. पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. विभिन्न संगठनों के लोग भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हैं. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने लेस्लीगंज के कोट खास स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में समारोह का आयोजन किया है. महासभा के प्रखंड अध्यक्ष जयराम तिवारी ने बताया कि सुबह 10 बजे से पूजा, गोष्ठी व भंडारा शुरू होगा. मुख्य अतिथि महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिवारी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. रामवृक्ष मिश्र मेमोरियल ट्रस्ट ने विश्रामपुर के गुरी में जयंती समारोह का आयोजन किया है. ट्रस्ट के सचिव पंडित मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि सुबह 10 बजे से पूजा अनुष्ठान शुरू होगा. इधर राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव ने रेड़मा के मथुराबाड़ी स्थित निर्माणाधीन मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया है. यह जानकारी संस्था के प्रदेश संरक्षक कमलेश शुक्ला ने दी. उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को शाम चार बजे से मंदिर परिसर से सुंदरकांड का पाठ शुरू होगा. इसके बाद शाम 4.30 बजे से पूजा अनुष्ठान शुरू होगा. 30 अप्रैल को दोपहर दो बजे से भंडारा में महाप्रसाद वितरण किया जायेगा. राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के रेड़मा स्थित प्रदेश कार्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. आशुतोष पांडेय ने बताया कि मंगलवार की शाम 5.30 बजे से पूजा शुरू होगी और सात बजे से प्रसाद वितरण किया जायेगा. इसी तरह जिले के अन्य जगहों पर भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel