28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिरण मारने के मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चार फरार

वन विभाग की टीम ने हिरण शिकार के मुख्य आरोपी अमीरचंद भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पाटन. वन विभाग की टीम ने हिरण शिकार के मुख्य आरोपी अमीरचंद भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रूदीडीह का रहने वाला है. उसके पास से खून लगी अंतड़ी व मांस बरामद किया गया. उसके निशानदेही पर मनातू थाना क्षेत्र के वंशी के बलदेव राम के घर पर छापेमारी में हिरण का मांस व चमड़ी बरामद किया गया. जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया. शिकार में शामिल बलदेव राम समेत अन्य चार अपराधी फरार हो गये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में पाटन के वन क्षेत्र पदाधिकारी उमेश कुमार दुबे ने बताया कि 15 अप्रैल को सूचना मिली थी कि एक हिरण जंगल से भटक कर गांव में आ गया है. सूचना के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ. मेदिनीनगर वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार के निर्देश पर उमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी की गयी. बताया गया कि अमीरचंद भुइयां व बलदेव राम दोनों मझौली स्थित अनिल यादव के ईंट भट्टा पर काम करते हैं. टीम में वनरक्षी सह प्रभारी वनपाल रामश्रेष्ट कुमार व अरुण दास, रविप्रकाश गुप्ता,अंकित कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel