मेदिनीनगर. शुक्रवार को कचहरी परिसर स्थित वकालत खाना में भाकपा माले के नेताओं ने अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला किया. उनके साथ मारपीट की गयी और जान से मारने की धमकी दी गयी. बताया जाता है कि अधिवक्ता चितरंजन पांडेय, पंकज मिश्रा सहित अन्य अधिवक्ताओं के साथ भाकपा माले के अविनाश रंजन व दिव्या भगत ने मारपीट की है. इस मामले को पलामू जिला अधिवक्ता संघ ने गंभीरता से लिया और शनिवार को कार्यालय में संघ की आपातकालीन बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने की. संचालन महासचिव अजय कुमार पांडेय ने किया. बैठक में शुक्रवार को भाकपा माले नेताओं के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गयी मारपीट व दी गयी धमकी पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया. संघ के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों ने इस घटना की कड़ी निंदा की. अधिवक्ताओं ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. अधिवक्तागण अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. बैठक में तय किया गया कि पलामू डीसी, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ व शहर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर पूरे मामले का अनुसंधान करते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. साथ ही अधिवक्ता संघ परिसर में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है. बैठक में संघ के उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, जयकिशाेर पाठक, देवकुमार शुक्ला, नितीन पांडेय, संतोष तिवारी, संजय पांडेय, शंकर त्रिपाठी, प्रभुदयाल गुप्ता, विरेंद्र तिवारी, ललित शुक्ला, धीरज दुबे, देवेंद्र पांडेय, गोपाल मिश्र, उमेश कुमार सहित कई अधिवक्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है