22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हैदरनगर स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के सजवन गांव के 32 वर्षीय मनोज कुमार मेहता की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी.

भाई को स्टेशन छोड़ कर घर लौट रहा था फोटो 9 डालपीएच 11 प्रतिनिधि , हैदरनगर थाना क्षेत्र के सजवन गांव के 32 वर्षीय मनोज कुमार मेहता की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी. घटना शुक्रवार अहले सुबह करीब चार बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार अनुज मेहता अपने छोटे भाई अनुज मेहता को हैदरनगर स्टेशन छोड़ने गया था. पलामू एक्सप्रेस में बैठाने के बाद वह कुछ समय के लिए स्टेशन पर ही रहा. गांव के सुरेश मेहता ने बताया कि कुछ लोग गांव से स्टेशन पर टेंपो से छोड़ने गये थे. मनोज को साथ चलने के लिए बोला गया. लेकिन उसने सुबह होने के बाद आने की बात कही थी. हैदरनगर पश्चिमी केबिन के पास रेल पटरी को पार कर रहा था. इसी क्रम में दोनों तरफ से ट्रेन आ गयी. जिसके चपेट में आने से उसका शरीर दो भाग में बंट गया. सुबह काफी देर तक मनोज घर नही लौटा, तो गांव से उसके रिश्तेदार उसे खोजते हुए स्टेशन पहुंचा तो पाया कि वह ट्रेन से कट गया है. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी. सुरेश मेहता ने बताया कि मनोज मेहता के छोटे भाई अनुज फौज में है. अनुज छुट्टी में घर आये थे. भारत-पाकिस्तान युद्ध के कारण उन्हें छुट्टी रद कर वापस बुलाया गया. वह पलामू एक्सप्रेस से डेहरी पहुंच गये थे. जिसके बाद घटना की सूचना दूरभाष से मिली. जिसके बाद वह वाहन रिजर्व कर करीब 10 बजे घर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मनोज मेहता किसान है. उनके दो छोटे बच्चे है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. गांव के ग्रामीण भी शोकाकुल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel