24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर की माओवादियों ने की पिटाई

थाना क्षेत्र के डांडीला में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर के साथ माओवादियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है.

हुसैनाबाद. थाना क्षेत्र के डांडीला में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर के साथ माओवादियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना 23 मार्च की बतायी जाती है. इस संबंध में डांडीला गांव के ललन राम ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अभय इंटरप्राइजेज द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. भुक्तभोगी ललन राम ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करता है. 23 मार्च की रात्रि में कार्य स्थल पर सोया हुआ था. इसी क्रम में रात्रि 10.30 बजे हथियार से लैस होकर पांच से सात की संख्या में कुछ लोग पहुंचे और मुझे उठा कर बाहर ले गये. बोला कि हमलोग माओवादी हैं. मालिक को बाेल देना कि जब तक लेवी नहीं मिलता है, कार्य बंद रहेगा. इसके बाद लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. ट्रैक्टर के डाला में सीमेंट की बोरी रखा हुआ था. उसमें पानी डाल दिया. जाने के क्रम में धमकी दी कि अगर सड़क में कार्य लगा तो जान से मार कर घर में आग लगा देंगे. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया की लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel