22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्मानित किये गये मैट्रिक परीक्षा में बेहतर करने वाले विद्यार्थी

प्रखंड क्षेत्र के लठेया स्थित विद्या विहार वाटिका विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

छतरपुर. प्रखंड क्षेत्र के लठेया स्थित विद्या विहार वाटिका विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सफल विद्यार्थियों को मोमेंटो दिया गया. विद्यालय की छात्रा रिया गुप्ता ने 94.6 प्रतिशत लाकर प्रखंड टॉप कर प्रखंड नाम रौशन किया है. द्वितीय स्थान पर निखिल कुमारी 93.6 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर चांदनी कुमारी 93.4 अंक प्राप्त की है. इसी तरह नीलम कुमारी 92.8, गौतम कुमार 92.8, खुशी कुमारी 92.6, नीतू कुमारी 92.2, शिवम कुमार 91.8, अनुप्रिया कुमारी 90.8, अभिमन्यु कुमार यादव 90.8 अंक प्राप्त की है. मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ रामरेश यादव ने विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए बधाई दी है. उन्होंने बताया कि टॉप करने वाले विद्यार्थी की एक वर्ष की फीस चेक द्वारा लौटाया जाता है. जिसमें रिया गुप्ता का एक वर्ष का फीस सम्मान के साथ लौटाया गया. विद्यालय के शिक्षकों को भी प्रोत्साहन के रूप में चेक देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के पूर्व शिक्षक सुधीर कुमार ने कहा कि कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी अपना मनोबल को गिरने ना दे. कार्यक्रम के दौरान शिक्षक अजीत कुमार, मालिक चंद कुमार रवि, दिनेश कुमार यादव, वर्षा रानी, ब्यूटी कुमारी, स्वीटी कुमारी, रीता कुमारी समेत कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel