मेदिनीनगर. भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को अमित तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. 27 मई को अहिल्याबाई होलकर के 300वीं जयंती पर आयोजित होनेवाली संगोष्ठी की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. संगोष्ठी में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य वक्ता होंगे. भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रमुख व सक्रिय कार्यकर्ता, नेता सहित महिलाएं भी भाग लेंगी. संगोष्ठी कार्यक्रम 27 को दीनदयाल सभागार टाउन हॉल में सुबह 10 बजे से शुरू होगा. श्री तिवारी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री 26 मई की देर शाम तक मेदिनीनगर परिसदन भवन पहुंचेंगे. ठाकुरबाड़ी रेडमा चौक पर श्री दास का भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं के द्वारा भी किया जायेगा. प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर का पूरा जीवन देश की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों का जीर्णोद्धार करने से जुड़ा हुआ है. केंद्र सरकार द्वारा उनके जीवन से जुड़े उद्देश्यों को लेकर आज पूरे देश में धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को पुनर्जीवित किया जा रहा है. बैठक का संचालन जिला महामंत्री ज्योति पांडेय ने किया. मौके पर अजय तिवारी, अरविंद गुप्ता, अभिमन्यु तिवारी, शिवकुमार मिश्रा, धीरेंद्र दुबे, सोमेश सिंह, प्रियरंजन कुमार, विपुल गुप्ता, रीना किशोर, श्वेताग गर्ग, शुभम प्रसाद, सरवन गुप्ता, जितेंद्र तिवारी, कुमार गौरव, नंदलाल गुप्ता, निरंजन कुमार, विनय तिवारी, सुनील तिवारी, निलेश पांडेय, नित्यानंद तिवारी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री विजय ठाकुर ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है