24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांडू में पेयजलापूर्ति योजना शुरू कराने को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

खैरा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय ने बांकी नदी में वियर निर्माण करा कर बंद पड़े पांडू ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को शुरू कराने की मांग की है.

विश्रामपुर. खैरा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष ललन प्रसाद पांडेय ने बांकी नदी में वियर निर्माण करा कर बंद पड़े पांडू ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना को शुरू कराने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने पलामू सांसद विष्णुदयाल राम को एक ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में श्री पांडेय ने कहा है कि पांडू ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण 1984 में हुआ था. लेकिन निर्माण के 40 वर्षों बाद भी इस योजना से पांडु वासियों को एक बूंद भी पानी मयस्सर नहीं हुआ है. इसके निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च भी किये गये. लेकिन परिणाम शून्य रहा. उन्होंने पलामू सांसद से बांकी नदी में वियर निर्माण की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया है. सांसद ने आश्वस्त कराया है कि विभाग के आलाधिकारियों से मिल कर समस्या का निदान किया जायेगा. पांडू को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. मालूम हो कि श्री पांडेय इससे पहले पेयजल स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद, सचिव मस्तराम मीणा, मुख्य अभियंता प्रभात कुमार सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह सहित कई उच्चाधिकारियों को वियर निर्माण का मांग पत्र सौंप चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर 16 जून तक बांकी नदी में वियर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो 17 जून से आमरण अनशन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel