मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के कांदु मोहल्ला के 36 वर्षीय टिंकू शर्मा ने 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद पत्थर से कुचल कर उसे मार डाला. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने नाबालिग का शव अपने घर के अंडरग्राउड में पुराना दरवाजा से ढक दिया था. घटना बुधवार की दोपहर 11 की बतायी जाती है. नाबालिग के परिजनों ने बताया कि बच्ची मोहल्ले में ही कुछ बच्चों के साथ आम पेड़ के नीचे आम खा रही थी. इसी बीच आरोपी वहा पहुंच कर नाबालिग को आम खिलाने के बहाने बहला-फुसला कर अपने घर ले गया. उसने दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी. शव छिपाने के बाद आरोपी घर का दरवाजा बंद कर काेयल नदी किनारे शराब पीने चला गया. काफी देर के बाद नाबालिग घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. उसके परिजनों ने बच्चों से पूछताछ की. इस दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी टिंकू उस नाबालिग बच्ची को अपने साथ ले गया था. बच्चों से जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन आरोपी टिंकू को खोजते हुए काेयल नदी किनारे पहुंचे. वह शराब के नशे में धुत्त था. पूछे जाने पर वह टाल मटोल करने लगा. इसके बाद मोहल्ले के लोग आरोपी टिंकू को पकड़ कर नाबालिग के घर लाये. करीब शाम पांच बजे परिजनों के समक्ष पूछताछ की. लोगों को आशंका थी कि आरोपी के द्वारा नाबालिग को बेच दिया गया है. कुछ दिन पहले आरोपी ने मोहल्ले के एक व्यक्ति की बकरी बेच दी थी. परिजनों ने आरोपी को पांच हजार देने का लालच दिया. जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूला. उसने बताया कि उसने नाबालिग की हत्या कर दी है. इतना कह कर वह भागने लगा. लोगाें ने पकड़ कर उसकी पिटाई की. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस नाबालिग के घर पहुंची. उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया. परिजनों ने बताया कि नाबालिग का गला हल्का कटा हुआ था. पत्थर से उसका सिर कुचलने के बाद उसके शव के ऊपर पत्थर रख कर टूटा दरवाजा से ढक दिया गया था. पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया है. आरोपी शादीशुदा है. उसकी पत्नी तीन वर्ष पूर्व छोड़ चुकी है. वह नशेड़ी हो चुका है. बताया जाता है कि घटना के दिन आरोपी के घर में कोई नहीं था. उसकी बहन व मां पांच दिन पूर्व गढ़वा जिले के मेराल चली गयी हैं. घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार की रात 11 से लेकर एक बजे रात तक टायर जला कर सड़क जाम रखी. पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद जाम को हटाया गया. परिजनों ने आरोपी टिंकू शर्मा को फांसी की सजा देने की मांग की है. थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद देर शाम कांदू मोहल्ला पहुंचे. आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिये एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है