27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमओ ने की डीलरों के साथ बैठक, दिये कई निर्देश

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ललन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड सतर्कता समिति व जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई.

पाटन. जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू के निर्देश पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ललन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड सतर्कता समिति व जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक हुई. इसमें एमओ श्री कुमार ने कहा कि तीन माह का एक साथ खाद्यान्न का उठाव किया जाना है. जिसमें जून, जुलाई व अगस्त महीने का एक साथ खाद्यान्न का उठाव किया जाना है. जिसकी उठाव व रख रखाव को लेकर सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश दिया गया. साथ ही सभी प्रकार के प्राप्त आवंटन का ससमय वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसे लेकर कार्डधारियों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर शेषनाथ सिंह, प्रेम कुमार, धनंजय पांडेय, सेविंद्र उपाध्याय, रविंद्र उपाध्याय, विकास उपाध्याय, राजेंद्र सिंह, प्रमोद पासवान, रमेश कुमार, सुदैय राम समेत अन्य कई पीडीएस दुकानदार मौजूद थे.

रोजगार मेला का आयोजन

विश्रामपुर. नप मुख्यालय स्थित 10 प्लस 2 जनता उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेला में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया व अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कराया. मालूम हो कि झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना से बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराना है. मौके पर सत्तार खलीफा उर्फ पेंटर जिलानी, प्राचार्य भोला राय,शिक्षक अशोक तिवारी, इमरान सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel