25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सली गतिविधि रोकने के लिए आधुनिक तकनीक का होगा इस्तेमाल : आइजी

बुधवार को सीआरपीएफ पलामू रेंज के डीआइजी कार्यालय के सभागार में पलामू प्रक्षेत्र के आइजी सुनील भास्कर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई

मेदिनीनगर. बुधवार को सीआरपीएफ पलामू रेंज के डीआइजी कार्यालय के सभागार में पलामू प्रक्षेत्र के आइजी सुनील भास्कर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने व उसे जड़ से समाप्त करने को लेकर चर्चा की गयी. आइजी ने निर्देश दिया कि नक्सलियों की गतिविधि को रोकने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी व मॉडर्न इक्वीपमेंट का उपयोग किया जायेगा. जिसके तहत अभियान में ड्रोन, जीपीएस, सेटेलाइट फोन, थर्मल इमेजरस (नाइट विजन) जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. ऑपरेशन के समय में रियल टाइम कम्युनिकेशन बनाने पर जोर दिया जायेगा. नक्सलियों को संगठित होने से रोकने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जायेगा. जंगलों में नक्सलियों के बेस को खत्म करना होगा. नक्सली जिस लॉजिस्टिक सपोर्ट का उपयोग करते हैं. उसे काटना होगा. उन्होंने कहा कि नक्सली क्षेत्र के लिए सैट जैसे विशेष बल तैयार करना होगा. पुलिस बल को जंगलवार फेयर व अन्य संस्थाओं द्वारा सिएट का प्रशिक्षण देना होगा. खुफिया तंत्र को भी मजबूत करना होगा. स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र बनाना होगा. आइजी ने कहा कि स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ के बीच बेहतर तालमेल रखना होगा. नक्सल प्रभावित गांव से सही जानकारी इकट्ठा करना होगा. उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देने की जरूरत है. पुलिस व जनता के बीच विश्वास बढ़ाना होगा. पुलिस को सिर्फ डर का नहीं, सहयोग व सुरक्षा का प्रतीक बनाना होगा. उन्होंने कहा कि स्कूल, पंचायत व सामाजिक कार्यक्रमों में पुलिस की भागीदारी को सुनिश्चित करना होगा. नक्सलियों को खत्म करने के लिए पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति को बढ़ावा देना होगा. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को रोजगार, शिक्षा, सुरक्षा व पुनर्वास देना होगा. पुलिस द्वारा पुनर्वास कार्यक्रम की निगरानी व सहायता करना होगा. उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों के साथ नरमी व सम्मान से पेश आना होगा. जिससे कि ह्यूमन राइट्स का भी सम्मान हो सके. उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिस कार्रवाई में मानवाधिकारों का उल्लंघन ना हो. इसका ध्यान रखना होगा. बैठक में आइजी ने अधिकारियों से नक्सली गतिविधियों की जानकारी ली. मौके पर डीआइजी वाइएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआइजी पंकज कुमार, सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट निपेंद्र कुमार, 11 वीं बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर व पलामू एसपी रीष्मा रमेशन मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel