25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सा शिविर में 1600 से अधिक मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज

सदर प्रखंड के जोरकट स्थित स्वामी प्रज्ञानंद सुपरस्पेशियलिटी हास्पीटल में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन हुआ.

मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के जोरकट स्थित स्वामी प्रज्ञानंद सुपरस्पेशियलिटी हास्पीटल में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन हुआ. श्रीकृष्णा संस्थान के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में दिल्ली के गंगाराम हास्पीटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर इलाज किया. दो दिवसीय शिविर में 1600 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया. इसमें कार्डियोलाजिस्ट चिकित्सक ने 250 मरीजों का इलाज किया. इसी तरह जेनरल फिजिशियन ने 500, नेत्र विशेषज्ञ ने 300 मरीजों का इलाज कर निशुल्क दवा दिया. राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने बताया कि श्रीकृष्णा संस्थान के द्वारा प्रत्येक माह 17 तारीख को इस अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा. जिन मरीजो को दवा दी गयी है उनका भी चेकअप शिविर में किया जायेगा. उ

गणेश पूजा मानने को लेकर कमेटी का निर्णय

हरिहरगंज. गणेश चतुर्थी पूजा धूमधाम के साथ मनाने को लेकर हरिहरगंज थाना के समीप महावीर मंदिर के प्रांगण में पंकज पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई. गणेश चतुर्थी पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर सर्वसम्मति से नवयुवक गणपति सेवा समिति का गठन किया गया. गणपति पूजा और जुलूस के दौरान अनुशासन बनाये रखने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. मौके पर नवयुवक गणपति सेवा समिति का पुनर्गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पंकज पासवान, सचिव कन्हाई विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अंकित गुप्ता, व्यवस्थापक बंटी गुप्ता, संस्थापक विशाल गुप्ता, संस्कृति मंत्री हिमांशु गुप्ता, सत्येंद्र शाह, उपाध्यक्ष सनी गोस्वामी, उप सचिव कमलदीप विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सत्यम शौंडीक बनाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel