जिला आयुष विभाग ने जिले के सभी प्रखंडों में दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामनारायण कारक व डीपीएम डॉ एमके मेहता ने बताया कि अलग-अलग प्रखंडों में चिकित्सा शिविर की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. पिछले माह में भी सभी प्रखंडों में चिकित्सा शिविर लगाया गया था. जिले के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में 6000 से अधिक मरीजों ने इलाज कराया. जुलाई माह में प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय चिकित्सा शिविर शुरू हो गया है. निर्धारित तिथि के मुताबिक मंगलवार को जिले के पांडु, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, हरिहरगंज, पिपरा और छतरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में दो दिवसीय आयुष चिकित्सा शिविर लगाया गया. काफी संख्या में मरीजों ने इलाज कराया. शिविर में आयुष सीएचओ ने आयुष चिकित्सा पद्धति के माध्यम से मरीजों का निःशुल्क इलाज कर दवा दिया. शिविर में आयुष चिकित्सकों के द्वारा मरीजों को उचित चिकित्सा परामर्श भी दिया गया. इन प्रखंडों में बुधवार को भी चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा. डीपीएम डा एमके मेहता ने बताया कि 25 व 26 जुलाई को जिले के सदर, चैनपुर, रामगढ़, सतबरवा, पांकी,नीलांबर पीतांबरपुर व मनातू प्रखंड कार्यालय परिसर में आयुष चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा आर एन कारक ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में दो दिवसीय मेडिकल कैंप के माध्यम से लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें आयुष चिकित्सा का लाभ भी प्राप्त हो रहा है. बदलते परिवेश के साथ अब लोगों में आयुष चिकित्सा पद्धति की ओर झुकाव हो रहा है. लोगों में जागरूकता आ रही है और इस पद्धति से इलाज कराकर मरीज संतुष्ट हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है