मेदिनीनगर. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय से ड्रॉप आउट हो रहे विद्यार्थियों पर विचार-विमर्श के लिए गुरुवार को बैठक की. बैठक में सभी अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेज के प्राचार्य, एनपीयू पीजी डिपार्टमेंट के सभी विभागाध्यक्ष, डीन उपस्थित थे. कुलपति को अवगत कराया गया कि सबसे अधिक फर्स्ट ईयर में नामांकन लेने के बाद बच्चे ड्रॉप आउट कर रहे हैं. एनपीयू के पीआरओ डॉ विनीत दीक्षित ने कहा कि बैठक में प्राचार्य ने कहा कि फर्स्ट ईयर में जब विद्यार्थी दाखिला तो ले लेते हैं. लेकिन दूसरे राज्यों के विश्वविद्यालय में या दूसरे राज्यों के वोकेशनल कॉलेज में दाखिला हो जाने के कारण ड्रॉप आउट हो जा रहे हैं. वहीं छात्राओं के मामले में बात सामने आयी की छात्राओं की शादी हो जाने के कारण भी लड़कियां ड्रॉप आउट कर जा रही हैं. वही एनपीयू के कॉलेज में शिक्षकों का नहीं होना भी विद्यार्थियों का ड्रॉप आउट होने का कारण बन रहा है. कुलपति ने विद्यार्थियों के ड्रॉप आउट रोकने के लिए कहा कि जिन अंगीभूत कॉलेज में जिस विषय में शिक्षकों का घोर अभाव है. वैसे कॉलेज के प्राचार्य सूची उपलब्ध करायें. ताकि वैसे कॉलेज में रिटायर शिक्षक व कॉलेज के टॉपर विद्यार्थियों की सेवा ली जा सके. वही संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के प्राचार्य को जिस विषय में शिक्षक नहीं है. उन विषयों में शिक्षक रखने का निर्देश दिया. कुलपति ने स्पष्ट कहा कि विद्यार्थी ड्रॉप आउट नहीं हो. इसके लिए सभी को मिल कर काम करना है. बैठक में एनपीयू के कुल सचिव डॉ एसके मिश्रा, डीएसडब्ल्यू डॉ एसके पांडेय समेत सभी कॉलेजों के प्राचार्य, सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है