24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 मार्च तक इ-केवाईसी नहीं करानेवाले लाभुकों का नाम राशनकार्ड से हटेगा : डीसी

पलामू डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

मेदिनीनगर. पलामू डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभुकों का शत प्रतिशत इ-केवाइसी आवश्यक है. इसके लिए अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित है. सभी गुलाबी एवं पीला राशन कार्डधारी लाभुक अपने नजदीकी डीलर से इ-केवाईसी करा लें. निर्धारित तिथि तक इ-केवाईसी पूर्ण नहीं कराने वाले लाभुकों का नाम राशनकार्ड से विलोपित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पलामू जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पांच जागरूकता रथ का परिचालन किया जा रहा है. जागरूकता रथ जिले के विभिन्न गांवों में जाकर बैनर, पोस्टर-पंपलेट एवं माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, चीनी वितरण योजना आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि छतरपुर एवं हुसैनाबाद में अनुमंडल स्तर पर एक-एक एवं सदर अनुमंडल क्षेत्र के लिए तीन जागरूकता रथों का परिचालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक इ-केवाईसी कराया जा रहा है. प्रवासी मजदूर/ लाभुक वर्तमान में जहां हैं, वहीं पर अपने किसी भी नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकानदार से इ-केवाईसी पूर्ण करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel