26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति के साथ मायके आयी नवविवाहिता प्रेमी के साथ फरार

प्रखंड की नवविवाहिता के प्रेमी के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है.

पाटन. प्रखंड की नवविवाहिता के प्रेमी के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की के पिता ने पाटन थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया. पाटन पुलिस ने सक्रियता दिखायी. लातेहार से बरामद कर पाटन लाया. जानकारी के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के कारीहार के अंतु राम पुत्री की शादी तरहसी थाना क्षेत्र के कसमार के कमलेश राम के पुत्र मंटू कुमार के साथ हुई थी. 30 अप्रैल 2025 को तिलक व पांच मई को उसके घर बारात आयी थी. अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर हिंदू रीति रिवाज के साथ पुत्री की शादी की थी. शादी के बाद नौ मई को ससुराल से पति के साथ मायके कारीहार गांव आयी थी. 12 मई को लड़की की विदाई करनी थी. बाथरूम जाने के बहाने लड़की रिंकी कुमारी घर से निकली थी. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी. दिनभर खोजबीन की गयी. लेकिन लड़की का कहीं पता नहीं चला. इस मामले में 12 मई के शाम को उसने पाटन थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया था. इधर पाटन थाना प्रभारी लालजी ने आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की. इसी क्रम में लातेहार से परिजनों के साथ लड़की व उसका प्रेमी अभिमन्यु कुमार को पाटन थाना लाया गया. अभिमन्यु गांव के ही फूलचंद राम का पुत्र है. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह अभिमन्यु से प्रेम करती है और उसी के साथ रहेगी. लड़की के पिता अंतु राम ने थाना में लिखित आवेदन दिया कि चुकी उसकी लड़की बालिग है. इसलिए उसकी इच्छा अनुसार निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है. रिंकी कुमारी का पति लड़की (पत्नी) के साथ नहीं रहने की बात कह कर गांव कसमार चला गया. थाना प्रभारी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई करते हुए लडका- लड़की को छोड़ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel