24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केएन त्रिपाठी ने लगाया एनएचएआइ पर मनमानी का आरोप, आज काम बंद करायेंगे

एनएचएआइ फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य मनमाने तरीके से कर रहा है.

मेदिनीनगर. कांग्रेस के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि पलामू में फोरलेन सड़क के निर्माण का कार्य चल रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की देखरेख में हो रहा है, लेकिन एनएचएआइ फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य मनमाने तरीके से कर रहा है. जिन ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उसकी मुआवजा राशि का भुगतान किये बिना ही निर्माण का कार्य किया जा रहा है. पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी रविवार को चियांकी में प्रेस कॉफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि एनएचएआइ के मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. कई जगहों पर एनएचएआइ प्रावधान के खिलाफ काम कर रहा है. मुआवजा की राशि मांगने पर लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और प्रशासन का भय दिखा कर उनका मुंह बंद कराया जाता है. ग्रामीणाें ने इसकी शिकायत उनसे कई बार की है. इस मामले से पलामू डीसी को भी अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों की परेशानी व समस्या के समाधान के लिए वे सड़क पर उतर कर एनएचएआइ की गलत नीतियों का विरोध करेंगे. उन्हाेंने बताया कि 24 मार्च को सिंगरा से सतबरवा तक चल रहे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को बंद कराया जायेगा. कहा कि यदि एनएचएआइ के पदाधिकारी ग्रामीणों के हित में ठोस निर्णय लेंगे, तो आंदोलन रूकेगा, अन्यथा अनिश्चितकाल के लिए काम बंद कराया जायेगा. आम जनता की परेशानी दूर कराना उनकी प्राथमिकता है. राजेंद्र पांडेय ने बताया कि उनकी रैयत जमीन को गैर मजरुआ घोषित कर परेशान किया जा रहा है. मौके पर उपाध्याय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel