मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में पिछले 12 दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है. विश्वविद्यालय का अपना बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. जिसके कारण विश्वविद्यालय का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने इस दिशा में सक्रिय प्रयास कर बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू करा दी है. इस संबंध में वीसी डा सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग से बिजली कनेक्शन के लिए एस्टीमेट की मांग की गयी थी. इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा 200 किलोवाट लोड के बिजली कनेक्शन के लिए आठ लाख 59 हजार सिक्योरिटी मनी के रूप में विद्युत विभाग में जमा करा दिया गया है. इसके बाद कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. एक सप्ताह में विद्युत कनेक्शन विश्वविद्यालय को मिल जायेगा. बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से पूरे दिन जनरेटर चला कर काम किया जा रहा है. जनरेटर चलने से विश्वविद्यालय को काफी आर्थिक नुकसान भी हो रहा है.
विश्वविद्यालय का अपने नाम से नहीं है कनेक्शन
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय पिछले ढाई साल से नये भवन में चल रहा है. नये भवन में पूर्व वीसी डॉ राम लखन सिंह के समय में शिफ्ट किया गया था. दो जून 20 से एक जून 23 तक, तपन कुमार शांडिल्य दो जून 23 से 15 मार्च 24 तक व बाल किशुन मुंडा 15 मार्च 24 से 31 जनवरी 25 तक वीसी थे. लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय के द्वारा बिजली विभाग से कनेक्शन नहीं लिया गया. विश्वविद्यालय का निर्माण कर रही कंपनी जेके छाबड़ा के द्वारा बिजली कनेक्शन लिया गया है. विश्वविद्यालय उसी बिजली का उपयोग कर रहा था. कंस्ट्रक्शन कंपनी का 11 लाख 27 हजार बकाया है. जिस कारण बिजली विभाग ने 27 मार्च को बिजली काट दी थी. विश्वविद्यालय में पिछले 12 दिनों से बिजली नहीं है. बिजली विभाग ने 27 मार्च को दोपहर में बिजली काट दी गयी है. तब से विश्वविद्यालय में बिजली नहीं है. जिससे कई काम प्रभावित हो रहे हैं. विद्यार्थियों का माइग्रेशन, पास सर्टिफिकेट मिलने में परेशानी हो रही है. विश्वविद्यालय में काम कर रहे कर्मचारी भी काफी परेशान हैं. विश्वविद्यालय के पास इतना बड़ा अपना जनरेटर नहीं है. जिससे पूरे विश्वविद्यालय विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है