25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वक्फ बिल को लेकर विपक्ष फैला रहा भ्रम : भाजपा

नावाडीह कला स्थित आरसीआइटी के सभागार में शनिवार को भाजपा का विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ.

विश्रामपुर. नावाडीह कला स्थित आरसीआइटी के सभागार में शनिवार को भाजपा का विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. उद्घाटन पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा ईश्वर सागर चंद्रवंशी, वरीय भाजपा नेता सुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसकी अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी ने की व संचालन नगर मंडल अध्यक्ष बबन राम ने किया. मुख्य अतिथि पांकी विधायक डा मेहता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रहित में कई ऐतिहासिक बिल सदन से पास करा रही है. वहीं विपक्ष हर बार भ्रम फैला रहा है. तुष्टीकरण की राजनीति करने वाला विपक्ष लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहा है. विशिष्ट अतिथि डा ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि वक्फ बिल की सच्चाई से लोगों को अवगत कराया जायेगा. ताकि विपक्ष द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम दूर हो. अनुज पांडेय ने कहा कि भाजपा का मिशन लोगों की सेवा करना व राष्ट्र को मजबूत करना है. मौके पर शिवबंश मिश्रा, विकास चौबे मिंटू, किरण शर्मा, रामलला दुबे, उपेंद्र तिवारी, अर्चना देवी, किरण देवी, सत्यनारायण सोनी सहित कई भाजपा नेता व सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel