25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप गतिविधियों का आयोजन करें : डीसी

मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में पलामू डीसी शशिरंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई.

मेदिनीनगर. मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में पलामू डीसी शशिरंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. पोषण पखवाड़ा के तहत निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन कराने का निदेश दिया. इसके तहत समाहरणालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं को पोषण की शपथ दिलायी. डीसी ने कहा कि कैलेंडर के अनुरूप जिला, प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में गतिविधियों को आयोजन करना सुनिश्चित करें. बच्चे, युवा एवं महिलाओं का स्वास्थ्य अच्छा होना जरूरी है. जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से कई कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. डीसी ने जिला समाज कल्याण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को बेहतर समन्वय के साथ पखवाड़ा को सफल बनाने का निर्देश दिया. पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. इसका मुख्य थीम जीवन के पहले हजार दिवस का महत्व, लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाना, समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन राज्य भर में रॉल आउट एवं बच्चों में मोटापे को नियंत्रण करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाना है. आठ मार्च से पोषण पखवाड़ा की शुरुआत हुई. यह पखवाड़ा 22 मार्च तक चलेगा. मौके पर उप विकास आयुक्त सहित जिले के कई पदाधिकारी मौजूद थे. इसके पूर्व महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के बैनर तले सही पोषण, देश रोशन के नारे के साथ जागरूकता रैली निकाली गयी. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान के हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया. उनके ही नेतृत्व में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं ने स्थानीय परिसदन भवन से जागरूकता रैली निकालकर साहित्य समाज चौक, हॉस्पिटल चौक, छहमुहान, कचहरी चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचीं. डीसी द्वारा शपथ दिलायी जाने के बाद जागरूकता रैली समाप्त हुई. जागरूकता रैली में योधसिंह नामधारी महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं भी शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel