25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निशुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर का आयोजन

नगर निगम क्षेत्र के पांकी रोड स्थित आशी केयर हॉस्पिटल द्वारा शनिवार को निशुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया.

मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र के पांकी रोड स्थित आशी केयर हॉस्पिटल द्वारा शनिवार को निशुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, विशिष्ट अतिथि सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा पीएन महतो व अस्पताल के निदेशक मनीष तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने हृदय रोग विशेषज्ञ डा पंकज प्रभात से निःशुल्क परामर्श लिया. शिविर के दौरान इसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, इको जैसी जांच भी निशुल्क की गयी. हॉस्पिटल के निदेशक मनीष तिवारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में हृदय संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना व समय रहते इलाज के लिए प्रेरित करना है. हृदय रोग विशेषज्ञ डा पंकज प्रभात ने बताया कि बदलते जीवनशैली के कारण हृदय रोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. आशी केयर अस्पताल के उप निदेशक अमृतेश पांडेय ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. मौके पर डा जयराम, डा राहुल, ललन कुमार, प्रकाश तिवारी, आनंद प्रसाद, अभिषेक गुप्ता, साक्षी, कल्पना, फूलवंती, नेहा, रौशन,अमीषा, एहसान उल हक, असगर, प्रियंका, रिंकी समेत सभी कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel