मेदिनीनगर. पलामू सिविल सर्जन डा अनिल कुमार ने रविवार को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में लगाये गये मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभारी डा विनेश कुमार व डीपीएम विभुति मिश्रा से जानकारी प्राप्त की. सीएस ने प्लांट को चालू करा कर देखा तो पाया कि मशीन ऑक्सीजन उत्पादन नहीं कर रहा है. प्रभारी व डीपीएम ने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण ऑक्सीजन उत्पादन नहीं कर रहा है. उन्होंने इसे ठीक करने के लिए कोलकाता के एक इंजीनियर से फोन से बात की. कहा कि एक सप्ताह के अंदर ऑक्सीजन प्लांट को ठीक किया जाये. इंजीनियर ने इस पर सहमति जतायी है. आक्सीजन प्लांट उत्पादन नहीं कर रहा है, लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल में आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. कहा कि जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण देश समेत झारखंड में पांव पसार रहा है. मौसमी रोगों का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. इसलिए पलामू जिला के पांकी, लेस्लीगंज, हुसैनाबाद व सदर अस्पताल में मेडिकल आक्सीजन प्लांट स्थापित है. इन सभी को ठीक किया जा रहा है, ताकि समय पर किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. सिविल सर्जन ने कहा कि हुसैनाबाद छोड़ कर शेष तीनों स्थानों पर स्थापित मेडिकल आक्सीजन प्लांट क्रियाशील है. हुसैनाबाद के मेडिकल आक्सीजन प्लांट को एक सप्ताह के अंदर क्रियाशील किया जायेगा. उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी विनेश कुमार व डीपीएम को अस्पताल में बिजली, पानी, दवा समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं को ठीक करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है