30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरिहरगंज व्यापार मंडल में धान बीज बिक्री केंद्र शुरू

व्यापार मंडल में शनिवार को धान बीज बिक्री केंद्र का विधिवत शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, एटीएम सुशील कुमार मिश्रा व राजद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव ने किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया

हरिहरगंज. व्यापार मंडल में शनिवार को धान बीज बिक्री केंद्र का विधिवत शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, एटीएम सुशील कुमार मिश्रा व राजद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव ने किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया गया. मौके पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये किसानों के बीच उत्कृष्ट किस्म का राजेंद्र मंसूरी तथा आइआर 64 धान बीज अनुदानित दर पर वितरण की गयी. राजेंद्र मंसूरी 25 किलो के पैकेट में 50 क्विंटल तथा 30 किलो के पैकेट में 70 क्विंटल आइआर 64 धान हरिहरगंज, पीपरा, नौडीहा और छतरपुर प्रखंड के लिए उपलब्ध कराया गया है. मौके पर राजद प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार व प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि मॉनसून शुरू होने के पूर्व ही सरकार द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर उत्कृष्ट किस्म का धान बीज मुहैया करायी गयी है, ताकि धान की अच्छी उपज हो सके. किसानों को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने कहा कि हरिहरगंज पूर्वी नोडल पैक्स से छतरपुर, नौडीहा, पीपरा तथा हरिहरगंज के सभी पैक्सों में धान बीज का विक्रय किया जायेगा. कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि समय से धान का मिलने से किसानों को सुविधा मिलेगी. मौके पर हरिहरगंज प्रखंड एटीएम सुशील मिश्रा, किसान विश्वनाथ सिंह, बबलू कुमार, मो. शकील आलम, शैंपू कुमार,भोला कुमार, मंजू देवी, नागेश्वर सिंह सहित कई किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel