24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Palamu News: पलामू में आज से बंद रहेगी शराब की 79 दुकानें, सरकार को हर दिन लाखों का नुकसान

Palamu News: पलामू में एक जुलाई से 79 शराब दुकानें बंद हो जायेगी. जिले के उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने कहा कि सरकार से आदेश मिलने के बाद ही दुकानों को खोला जायेगा. इससे सरकार को हर दिन 32 से 33 लाख रुपये का नुकसान होगा. साथ ही शराब का ब्लैक मार्केट बढ़ने की भी संभावना है.

Palamu News | पलामू , चंद्रशेखर: पलामू जिले में मंगलवार से 79 शराब की दुकानें बंद हो जायेगी. 30 जून को केएस मल्टी फैसिलिटी कंपनी का एग्रीमेंट सरकार से समाप्त हो गया है. इस मामले में सरकार की ओर से अवधि विस्तार नहीं किया गया है. ना ही किसी तरह का नया आदेश लागू किया गया है. इस वजह से वर्तमान में चल रही सभी दुकानें बंद रहेगी.

सरकार को हर दिन लाखों का नुकसान

विभागीय अधिकारियों के अनुसार जुलाई माह में हर दिन पलामू में 65 से 68 लाख रुपये की शराब की बिक्री होती है. इससे सरकार को 40 से 50 प्रतिशत तक का राजस्व सरकार को मिलता है. इस हिसाब से दुकानें बंद रहने से सरकार को प्रतिदिन लगभग 32 से 33 लाख रुपये का नुकसान होगा. मालूम हो कि जब तक सरकार से कोई आदेश नहीं मिल जाता है, तब तक सभी दुकानें बंद रहेंगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्व वसूली करने में परेशानी

बता दें कि शराब दुकानें बंद होने से विभाग को, जो राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है. उसे हासिल करने में भी परेशानी होगी. इधर, दुकानें बंद होना शराब का सेवन करने वालों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. उन्हें शराब खरीदने में मुश्किल होगी. इससे ब्लैक मार्केट में शराब की बिक्री बढ़ने की संभावना है.

ब्लैक मार्केट बढ़ने की संभावना

इसका कारण है कि कुछ लोग चोरी छुपे शराब अपने पास रखे हुए हैं. वे ज्यादा से ज्यादा दाम लेकर शराब बेचने की कोशिश करेंगे. इधर, अंग्रेजी शराब नहीं मिल पाने के कारण लोगों का ध्यान अवैध रूप से चल रहे महुआ शराब की ओर जायेगा. इस दौरान दंडाधिकारी की मौजूदगी में शराब सहित अन्य सामानों को वापस लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें कोल्हान में भारी बारिश के बाद स्वर्णरेखा और खरकई का जलस्तर ‘लाल निशान’ के पार

सामान टेकओवर की वीडियो रिकॉर्डिंग

बताया गया कि प्रत्येक प्रखंड में जहां भी शराब की दुकान है. उस प्रखंड के अंचल अधिकारी को वरीय दंडाधिकारी बनाया गया है. उनके साथ अभियंता व कर्मचारी की उपस्थिति में सारे सामानों को लिया जायेगा. इसके लिए ऑडिटर की टीम, एजेंसी का एक नामित व्यक्ति, दंडाधिकारी, उत्पाद विभाग के कर्मचारी की उपस्थिति में वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए सभी सामानों का टेकओवर किया जायेगा. प्रत्येक दुकान से शराब की बोतलें, स्कैनर, प्रिंटर, फ्रिज, रजिस्टर सहित अन्य समानों को टेकओवर किया जायेगा. ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो सके.

सरकार से आदेश मिलने के बाद खोला जायेगा दुकानः उत्पाद अधीक्षक

पलामू जिले के उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने बताया कि जब तक कोई आदेश सरकार की ओर से नहीं आ जाता है. तब तक जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेगी. शराब दुकान में रखे गये शराब सहित सभी सामानों का दंडाधिकारी की उपस्थिति में वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए टेकओवर किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Rain in Ranchi: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय, रांची के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश

Ranchi News: रांची के कई मुहल्लों में 1 जुलाई को नहीं रहेगी बिजली, देख लें लिस्ट में आपका भी इलाका तो नहीं

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel