26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Palamu Crime News: घर के बाहर सो रही महिला को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, जमीन विवाद में हत्या की आशंका

Palamu Crime News: पलामू के छतरपुर में घर के बाहर सो रही महिला की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका के पुत्र ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जतायी है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पलामू, निखिल सिन्हा: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामारा गांव के बोहला टोला में अज्ञात अपराधियों ने बीती रात घर के बाहर सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला की पहचान 50 वर्षीय विमला देवी के रूप में की गयी है (Palamu Crime News). घटना के संबंध में महिला के पति हरि भुइयां ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद दोनों पति-पत्नी घर के बाहर चारपाई डालकर सो गये थे. रात करीब 11 बजे गोली चलने की आवाज से नींद खुली, तो देखा कि विमला देवी के सिर से खून बह रहा है और उनकी मौत हो चुकी है. आसपास देखने पर उन्हें नजर आया कि 2-3 लोग घटनास्थल से भाग रहे हैं. लेकिन अंधेरा होने के कारण हरि अपराधियों को नहीं पहचान सका.

जमीन विवाद में हत्या का संदेह

वहीं, मृतका के पुत्र राकेश भुइयां ने बताया कि हम दो भाई परिवार के साथ एक रिश्तेदार के यहां शादी में गए हुए थे. छोटा भाई घर के अंदर सोया हुआ था. घटना की सूचना पाकर घर पहुंचे. राकेश ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. ऐसे में हो सकता है कि इसी वजह से मां की हत्या की गयी.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस को घटनास्थल से मिला खोखा

घटना की सूचना पाकर छतरपुर थाना के एसआई राहुल कुमार और सुशील उरांव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छतरपुर थाना ले आएं. इंस्पेक्टर द्वारका राम ने बताया कि काफी नजदीक से गोली मारकर महिला की हत्या की गई है. घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें

Giridih News: गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Babulal Marandi : झारखंड सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार, बोले- आरोपी को मुआवजा, लेकिन पीड़िता के लिए मौन

Ranchi News: रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने की वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक, इन विषयों पर की गयी चर्चा

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel