24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Palamu News: आग में जलकर खाक हुई इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, डेढ़ लाख कैश समेत 30 लाख की संपत्ति का नुकसान

Palamu News: पलामू में रविवार सुबह एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लगने से दुकानदार को लाखों का नुकसान हो गया. डेढ़ लाख कैश समेत 30 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. इसमें आठ लाख के उधारी का सामान भी जलकर बर्बाद हो गया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

Palamu News| पलामू, चंद्रशेखर: पलामू में रविवार सुबह करीब 3 बजे एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गयी. इस घटना में दुकानदार को लाखों का नुकसान हो गया. दुकान में आग देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि, तक तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था.

30 लाख की संपत्ति जलकर खाक

Tv Fridge Washing Machine Etc Burnt Into Ashes
दुकान का सामान जलकर खाक

जानकारी के अनुसार, पलामू जिले के नौडीहा बाजार स्थित ऋषभ इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आगलगी की घटना हुई, जिसमें डेढ़ लाख कैश समेत 30 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. घटना रविवार सुबह तीन बजे की बतायी जा रही है. नौडीहा बाजार निवासी रामजी मिश्रा के घर में भाड़े पर ऋषभ इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान चलती है. मकान मालिक ने दुकानदार को कॉल कर आग लगने की जानकारी दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मकान मालिक ने दी सूचना

घटना के संबंध में प्रोपराइटर पवन कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गये. अहले सुबह मकान मालिक ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान में आग लग गयी है. मामले की जानकारी मिलते ही वह तुरंत दुकान पहुंचे, तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई है.

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

इधर, आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया. फायर ब्रिगेड के आते ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग बुझाने के बाद देखा गया कि दुकान में रखे फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन, टीवी स्टेबलाइजर, पंखा आदि सारा सामान जलाकर खाक हो गया है.

इसे भी पढ़ें झारखंड के 17 जिलों में आज होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

उधारी का सामान भी जला

प्रोपराइटर पवन कुमार के अनुसार, इस घटना में डेढ़ लाख कैश सहित 30 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. इसमें करीब 8 लाख के आसपास उधार का सामान था. हालांकि, दुकान में आग कैसे लगी इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.

शॉर्ट सर्किट की आशंका

लोगों को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. वहीं, थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का ही लग रहा है. लेकिन अभी तक पीड़ित ने द्वारा थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. इस कारण कुछ भी कहना स्पष्ट नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें

29 जून 2025 को आपको कितने में मिलने वाला है 14.2 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर, यहां देखें कीमत

मां छिन्नमस्तिका के दरबार पहुंचीं मुख्य सचिव अलका तिवारी, राज्यवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की

रांची में बालू लदे टर्बो ने मारी पुलिसकर्मी की गाड़ी को टक्कर, हादसे में थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel