24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोटे के चक्कर में गयी 2 लोगों की जान, बेटे को बचाने कुएं में उतरे पिता ने भी तोड़ा दम

Palamu News: पलामू में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. जिले के सहरिया गांव में पिता-पुत्र की कुआं में गिरा हुआ लोटा निकालने के दौरान मौत हो गयी. ग्रामीणों ने दोनों का शव कुएं से बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Palamu News | पलामू, चंद्रशेखर: झारखंड के पलामू जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सहरिया गांव में कुआं में गिरा हुआ लोटा निकालने के दौरान बड़ा हादसा हुआ. कुंए में उतरे पिता और पुत्र की मौत हो गयी. मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने दोनों का शव कुएं से बाहर निकाला. घटना सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे की बतायी जा रही है.

दम घुटने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार, सहियारा गांव के जगत राम के स्टील का लोटा घर के पास बने कुएं में गिर गया. इस पर जगत का बेटा मुन्ना कुमार लोटा निकालने के लिए कुआं में उतरा. लेकिन नीचे उतरने पर वह घबराने लगा, तो आसपास मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालना चाहा. मगर मुन्ना कुआं के अंदर ही बेहोश हो गया. बेटे को बेहोश देखकर पिता जगत राम उसे निकालने के लिए कुएं में उतरे. लेकिन वह भी नीचे उतरकर बेहोश हो गये. कुएं में दम घुटने से दोनों पिता-पुत्र की मौत हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तीन घंटे रेस्क्यू कर निकाला बाहर

Officials With Villagers At The Place Of Accident
घटनास्थल पर ग्रामीणों के साथ अधिकारी

मामले की जानकारी लोगों ने बड़ेपुर गांव के समाजसेवी राजू सिंह को दी. इसके बाद पुलिस को भी सूचना मिली. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो के नेतृत्व में प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से करीब तीन घंटे रेस्क्यू करने के बाद दोनों को बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें 400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, 19 जून को नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

कुआं को भरवाने का काम शुरू

वहीं, दोनों को बाहर निकलने के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने उन्हें चेक कर मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार, बीडीओ सुनील कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने गांव के लोगों के साथ विचार-विमर्श किया. इसके बाद उक्त कुआं को जेसीबी से भरवाने का काम शुरू कर दिया गया. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें 

श्रावणी मेला में बाबा मंदिर की व्यवस्था को लेकर सरदार पंडा ने दिये सुझाव, वायरल वीडियो पर जतायी चिंता

रजरप्पा मंदिर में उमड़ी 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़, गर्मी के कारण बेहोश हुए कई भक्त

रिम्स ने बिरहोर नवजात की मौत मामले में जांच के लिए बनायी टीम, एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel