21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मातृ वंदना योजना में पलामू लक्ष्य से काफी पीछे

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पलामू में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पलामू में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सरकार के निर्देश के आलोक में 15 जुलाई से पलामू जिले में यह अभियान शुरू हुआ है. सरकार ने इस योजना के तहत 28,975 गर्भवती महिलाओं को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया गया है. पलामू डीसी समीरा एस ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक में इस योजना के लक्ष्य को हरहाल में पूरा करने का निर्देश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया था. इस योजना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिले के सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका सक्रिय है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. जिले में इस योजना को लेकर सक्रियता के साथ अभियान चलाया जा रहा है. 22 जुलाई तक इस योजना के तहत 18 हजार 912 लाभुकों का इनराल्ड किया गया.इस तरह आठ दिनों के अभियान में लक्ष्य के विरुद्ध 65.50 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हुयी है. शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जा रहा है. जिले के 14 बाल विकास परियोजना के 2625 आंगनबाड़ी केंद्रों में यह अभियान चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक मेदिनीनगर शहरी बाल विकास परियोजना ने लक्ष्य से अधिक उपलब्धी हासिल की है. शहरी क्षेत्र क लक्ष्य एक हजार 12 निर्धारित था. लेकिन उपलब्धि 1174 हुआ है. जबकि हुसैनाबाद बाल विकास परियोजना की उपलब्धि अब तक 26.63 प्रतिशत हुयी है. डीएसडब्लूओ ने बताया कि हुसैनाबाद ने पीएम मातृवंदना योजना का लक्ष्य 2783 है. इसके विरुद्द अब तक 741 लाभुक को ही इनराल्ड किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक विश्रामपुर बाल विकास परियोजना के द्वारा 22 जुलाई तक लक्ष्य के विरुद्द 66.43, चैनपुर में 56.46, छतरपुर में 65.64, डालटनगंज ग्रामीण में 62.44, हैदरनगर में 9416, हरिहरगंज में 42.65, लेस्लीगंज में 91.09, मनातू में 74.23, नौडीहा बाजार में 60.06, पांकी में 90.63, पाटन में 61.04 और तरहसी बाल विकास परियोजना के द्वारा अब तक 60.95 प्रतिशत उपलब्धि हासिल किया गया है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel