26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैत्र नवरात्र में मां की भक्ति में डूबे पलामूवासी

पलामू में चैत्र नवरात्र का अनुष्ठान चल रहा है. 30 मार्च को कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हुआ.

मेदिनीनगर. पलामू में चैत्र नवरात्र का अनुष्ठान चल रहा है. 30 मार्च को कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हुआ. मातारानी की शैलपुत्री रूप की पूजा नवरात्र के पहले दिन की गयी. मां के भक्तों ने श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ नवरात्र में पूजा अनुष्ठान शुरू किया. जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में चैत्र नवरात्र को लेकर कई जगहों पर पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. सभी देवी मंदिरों के अलावा काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, मां अष्टभुजी मंदिर में नवरात्र पूजा का विशेष आयोजन हुआ है. कई लोग अपने घरों में कलश स्थापित कर माता रानी की पूजा अर्चना में सक्रिय हैं. पूजा अनुष्ठान के साथ दुर्गा सप्तसती का पाठ किया जा रहा है. श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ मातारानी की पूजा अर्चना की जा रही है. बुधवार को नवरात्र का चतुर्थी व पंचमी तिथि दोनों है. इसलिए मातारानी के कूष्मांडा व स्कंदमाता के स्वरूप की पूजा उपासना की गयी. श्रद्धालुओं व भक्तों ने माता रानी के इस स्वरूप की उपासना कर जीवन में सुख शांति की कामना की. इसी तरह षष्ठी तिथि को मां कात्यायनी, सप्तमी तिथि को कालरात्रि, महाअष्टमी तिथि को महागौरी और महानवमी तिथि को सिद्धिदात्री स्वरूप की उपासना की जायेगी व पूजा अनुष्ठान किया जायेगा. पंडित संजीव मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात 11 बजे से महाष्टमी सह महानिशा पूजा शुरू होगी. रात 12 बजकर चार मिनट पर दीप दान किया जायेगा. रविवार को महानवमी पूजन, हवन के साथ नवरात्र की पूर्णाहुति हाेगी. इसी दिन कन्या पूजन किया जायेगा. शहर के सुदना देवी मंडप में नवरात्र अनुष्ठान चल रहा है. यजमान राजीव रंजन पांडेय, ब्यूटी पांडेय व माधुरी अग्रवाल पूजा अनुष्ठान में सक्रिय हैं. मौके पर मंदिर के महंत अभिमन्यु ओझा, आशा देवी, प्रियंका कुमारी, विनीता सिंह, प्रियंका गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, तारामणि, रूबी सिंह, नवल किशोर तिवारी, राजा पाठक, रामाकांत पांडेय, अनिल पांडेय सहित कई लोग सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel