Palamu Road Accident: मेदिनीनगर (पलामू), चंद्रशेखर सिंह-पलामू जिले के मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा दरहा मोड़ के पास स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में नाबालिग समेत तीन की मौत हो गयी, जबकि दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह घटना आज बुधवार की शाम सात बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सड़क हादसे में नाबालिग समेत तीन की मौत
बीएन कॉलेज रोड के सोनू कुमार और बाइक सवार विजय यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सोनू स्वयं स्कॉर्पियो चला रहा था. बाइक सवार सिंगरा पाल्हे का रहने वाला था. स्कॉर्पियो पर सवार स्वास्तिक, राजा और रमन की स्थिति गंभीर है. स्कॉर्पियो सवार एक नाबालिग को रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Good News: धनबाद के मरीजों के लिए खुशखबरी! सदर अस्पताल में 100 से अधिक तरह के करा सकेंगे ब्लड टेस्ट
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो टक्कर के बाद सड़क किनारे पलटी
काले रंग की स्कॉर्पियो (जेएच 03 एजी 1111) पड़वा से मेदिनीनगर की ओर आ रही थी, जबकि बाइक सवार मेदिनीनगर से पड़वा की ओर जा रहा था. इसी बीच सिंगरा के दरहा मोड़ के पास दोनों में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी स्कॉर्पियो सड़क किनारे पलट गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर एमएमसीएच भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: झारखंड में बाबा का दर्शन होगा आसान, श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
ये भी पढ़ें: झारखंड में भारी बारिश का कहर, दामोदर में बहा बोकारो का युवक