24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली के रंगों से सराबोर हुआ रहा पलामू

पलामू जिले में धार्मिक उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ होली मनायी गयी. इस त्योहार को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल दिखा.

मेदिनीनगर. पलामू जिले में धार्मिक उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ होली मनायी गयी. इस त्योहार को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल दिखा. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर जिले में शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आपसी प्रेम भाईचारा के बीच होली त्योहार मनाया गया. हिंदी तिथि के मुताबिक फाल्गुन मास की पूर्णिमा 13 मार्च की देर रात करीब 11.40 बजे के बाद जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक तरीके से होलिका दहन किया गया. शुक्रवार को भी दोपहर तक फाल्गुन मास का पूर्णिमा रहा. इस कारण उस दिन बहुत ही कम लोगों ने होली त्योहार मनाया. लेकिन शनिवार को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी हिंदुओं ने धूमधाम से होली त्योहार मनाया. इस अवसर पर लोगों ने देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर जीवन में खुशहाली की कामना की. इस त्योहार को लेकर लोग सुबह से ही उत्साहित थे. रंगों के इस त्योहार में समाज के बच्चे, बूढ़े, युवा, महिला-पुरुषों में जमकर होली खेली. होली का रंग ऐसा चढ़ा कि लोग सभी तरह के भेदभाव व गिले शिकवे को भूल गये और एकता, प्रेम, भाईचारा के साथ त्योहार मनाया. लोगों के उमंग और उत्साह के कारण शहर से लेकर गांव तक होली के रंग से सराबोर हो गया. त्योहार के अवसर पर लोगों ने तरह-तरह के व्यंजन और पकवान बना कर खाया और दूसरों को भी खिलाकर खुशियां बांटी. जिले के आला अधिकारियों सहित कर्मियों व पुलिस के जवानों ने भी जम कर होली खेली.

कई जगहों पर कुर्ता फाड़ होली

शनिवार को पलामू जिले में होलियाना माहौल रहा. लोगों ने जम कर होली खेली और खूब मौज मस्ती की. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर कुर्ता फाड़ होली खेली गयी. होलियाना मूड में लोगों ने जम कर होली खेली और एक दूसरे का कपड़ा फाड़ कर भी खूब मौज मस्ती की. युवा वर्ग टोली बना कर होली खेलते देखे गये. महिलाएं व बच्चे भी पीछे नहीं रहे. समाज के बुजुर्ग भी होली की मस्ती में झूम रहे थे. लोगों ने इस त्योहार में भरपूर मौज मस्ती की. रंगों की होली के बाद दोपहर तीन बजे के बाद अबीर गुलाल का दौर शुरू हुआ. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर त्योहार की शुभकामना दी.

फगुआ व होली गीतों पर झूम उठे लोग

होली के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. प्राय: सभी जगहों पर गीत संगीत का आयोजन हुआ. इस दौरान लोगों ने धार्मिक एवं पारंपरिक होली गीत, फगुआ गीत गाते हुए झूम रहे थे. डीजे पर होली गीतों की धुन पर लोग थिरकते देखे गये. कई जगहों पर होली मिलन समारोह आयोजन किया. धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर समारोह आयोजित कर त्योहार मनाया गया. जिला मुख्यालय में मेदिनीनगर के अलावा चैनपुर, रामगढ़, पड़वा, पाटन, लेस्लीगंज, मनातू, पांकी, तरहसी, नौडीहाबाजार सहित अन्य प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पर कीर्तन मंडली के द्वारा पारंपरिक होली व फगुआ गीत प्रस्तुत किया गया. खास कर मंदिरों में विशेष आयोजन हुआ. कीर्तन मंडली में शामिल लोग धार्मिक स्थल से सांस्कृतिक शुरू किया. गांव में कई जगहों पर मंडली के द्वारा होली गायन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel