मेदिनीनगर. जामताड़ा में आयोजित झारखंड राज्य सब-जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पलामू के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच पदक हासिल किये. प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड स्टेट एथलेटिक्स एसोसिएशन और जामताड़ा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 14 और 15 जून को किया गया था. पलामू टीम का नेतृत्व कोच मोनू कुमार और रेशमा पांडेय ने किया. टीम में बालक-बालिका वर्ग के कई उभरते हुए एथलीट शामिल थे. प्रतियोगिता में पलामू की मानसी कुमारी ने ऊंची कूद में सिल्वर मेडल जीतकर सबसे बड़ी सफलता अर्जित की. इस प्रदर्शन पर पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजात शत्रु प्रसाद सिन्हा, सचिव संजय कुमार त्रिपाठी समेत कमलानंद दुबे, महेंद्र कुशवाहा, अनिल पांडेय, रमेशचंद्र प्रसाद, अभिलाष चंचल, शशिकांत त्रिपाठी, सिद्धार्थ कुमार, अमरेंद्र पाठक, द्वारिका प्रसाद, प्रदीप मेहता, सोनी, प्रीति व रिया ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
कांस्य पदक जीतनेवाले खिलाड़ी
सुहानी सिंह – शॉट पुट
आशुतोष कुमार ठाकुर – पेंटाथलॉन
अंकित कुमार सिंह – ट्रायथलॉन (ग्रुप-A)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है