पांडू. प्रखंड के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय डाला कला में छात्रा सान्या कुमारी व तान्या कुमारी के पास से मोबाइल जब्त करने पर दोनों के अभिभावकों ने बवाल काटा. मामले को लेकर सोमवार को प्रधानाध्यापक सूचित कुमार कुशवाहा ने अभिभावकों के साथ बैठक करना चाहा, तो सान्या कुमारी के अभिभावक विद्यालय पहुंच गये और प्रधानाध्यापक के साथ उलझ गये. मुखिया रामकुमार यादव की उपस्थिति में सान्या के मां तारा देवी ने गाली गलौज की. आरोप है कि रजिस्टर को फाड़ दिया गया, वहीं मॉनिटर के साथ मारपीट किया गया. इस मामले में प्रधानाध्यापक सूचित कुमार कुशवाहा ने अभिभावक के खिलाफ पांडू थाने में लिखित शिकायत किया है. प्रधानाध्यापक सूचित कुमार कुशवाहा के अनुसार चार जुलाई को विद्यार्थियों ने विद्यालय में मोबाइल लाने की शिकायत पर जांच की थी. इस दौरान दोनों छात्राओं को विद्यालय में मोबाइल नहीं लाने का सख्त हिदायत दी गयी. तान्या कुमारी ने मोबाइल को ऑफ़िस में रख दी, लेकिन सान्या कुमारी ने मोबाइल रखने के बजाय इसकी सूचना माता तारा देवी को दी. जिसके बाद तारा देवी ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि 20 दिन पूर्व छात्रा के अभिभावक देवेंद्र सिंह विद्यालय आये थे और अपनी बेटी सान्या जो कुछ दिन से विद्यालय से अनुपस्थित थी.उसे उपस्थिति पंजी में हाजिरी बनाने का दबाव दे रहे थे. दरअसल उनके किसी रिश्तेदार के यहां मारपीट हुई थी. जिसमें सान्या को नामजद आरोपी बनाया गया था. उन्होंने बताया बदले की भावना से विवाद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है