प्रतिनिधि, सतबरवा
भारत माला परियोजना के तहत फोरलेन का कार्य प्रगति पर है. लेकिन इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. धूप के दिनों में सड़क से उड़ते धूल व बारिश होने के बाद कीचड़ से आमजन परेशान है. सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के खामडीह और रजडेरवा गांव के सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है. परेशानी का सबब यह है कि लोगों को घर से अपने गंतव्य तक जाने के लिए सोचना पड़ रहा है. रांची -मेदिनीनगर मुख्य पथ होने के कारण सड़क पर 24 घंटे वाहनों का आवागमन लगा रहता है. बारिश होने पर सड़क ठीक नहीं होने के कारण कई भारी वाहन को आवागमन में परेशानी हो रही है. कभी-कभी सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति भी बन जाती है.
कीचड़ तो कभी धूल से हो रही है परेशानी
रांची -मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजडेरवा में 42 बच्चे नामांकित हैं. धूल और कीचड़ के कारण इन्हें भी अध्ययन कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .एचएम अमला खुसार ने बताया कि धूल उड़ाते तथा कीचड़ होने के दोनों स्थितियों बच्चों को परेशानी हो रही है.रसोईया शोभा देवी ने बताया कि सड़क के किनारे रसोई घर होने के कारण काफी परेशान हो रही है हमेशा धूल उड़ाते रहते हैं इसके कारण भोजन बनाने में भी दिक्कत आ रही है.
सड़क को दुरुस्त कराने काम शुरू : वरीय अधिकारी
कार्य एजेंसी भारत वाणिज्य ईस्टन कंपनी वरीय अधिकारी आदित्य ने बताया कि सर्विस सड़क पर बारिश होने के बाद सड़क पर कीचड़ हो गयी थी, जिसे दुरुस्त करवाया जा रहा है ताकि वाहनों तथा आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि धूप के समय धूल उड़ाने पर पानी का छिड़काव किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है